Kabir Singh (Review)
Kabir Singh |
Directed by - Sandeep Vanga
Producted by - Murad Khetani, Ashwin Vanga, Bhushan Kumar
Story by - Sandeep Vanga
Starring - Shahid Kapoor, Kiara Advani
Don't share spoiler
Hello friend,
कैसे हो आप लोग।
वो एक शराबी है, नशेड़ी है, वो एक lover भी है, और साथ में वो एक अच्छा surgeon भी है।
वो एक शराबी है, नशेड़ी है, वो एक lover भी है, और साथ में वो एक अच्छा surgeon भी है।
Film kabir singh remake है 2017 में बनी film arjun reddy की है जिसके Director है Sandeep reddy vanga, kabir singh और arjun reddy film में सिर्फ एक ही फर्क है वो है इस का नाम Kabir singh एक violent और brilliants student है जो अपने अंदर किसी भी तरह का बदलाव नही लाना चाहता था वो जैसा है वैसा ही रहना चाहता है, इस alcoholic के चलते उसे college से निकल दिया जाता है।
College से निकलने से पहले उसकी नज़र college में आई नई लड़की पर नज़र पड़ती है, जो की kiara Advani है। जिस को देखते ही kabir singh को प्यार हो जाता है, वो भी first side वाला, film में love story को ज्यादा complicated नही रखा गया है।
College से निकलने से पहले उसकी नज़र college में आई नई लड़की पर नज़र पड़ती है, जो की kiara Advani है। जिस को देखते ही kabir singh को प्यार हो जाता है, वो भी first side वाला, film में love story को ज्यादा complicated नही रखा गया है।
Film का screenplay बहुत ही अच्छा है, आप को film को देखते time किसी भी seen का confusions नही रहेगा। film बेहतरीन dialogue सुनने को मिलेंगे जो की कुछ कुछ film arjun reddy से copy लगता है, जो की real और logical लगते है, जो की आज के relationship से मिलते जुलते है। film में drug's use अच्छे काम के लिए किया गया है, वो भी होश में लाने के लिए। जहाँ पर shahid kapoor बिहोश हो जाते है।
Acting :- film में सभी की acting काबिले तारीफ है, फिर वो कोई भी हो सभी ने अपना 100% दिया है, और shahid kapoor ने भी तो लाजवाब acting की है।
Film का music film को काफी ज्यादा support करता है, हर एक song फिर चाहे sad हो या फिर romantic song हो। film बेहतरीन है, music लाजवाब है, और editing भी बहुत ही खूब है। film में हद से भी ज्यादा शराब को दिखाया गया है, अगर इस film का नाम kabir singh न होता या फिर शराबी होती तो भी चलती।
Kabir singh एक ऐसी film है, जो आप को प्यार की value सिख देगी।
Kabir singh film आप को कभी हँसाये गी तो कभी रुलायेगी लेकिन film आप को कही से भी बोर नही करेगी।
बाकि सभी तो film एक fully entertaining film है
Note :- ये सिर्फ एक film है, आप अपने life में इस का negetive part नही आने देना ।। जियो एक beautifull life. जियो खुश रहो, मुस्कराओ क्या पता कल होना हो।।
Don't share spoiler
0 Comments