PM Narendra Modi (Review)
PM Narendre Modi |
click this read Review in English
Directed by - Omung Kumar
Produced by - Suresh Oberoi, Sandip Ssingh, Anand Pandit, Acharya Manish, Zafar Mehdi
Written by - Haarsh Limbachiyaa, Anirudh Chawla, Vivek Oberoi
Screenplay by - Anirudh Chawla
Story by - Sandip Ssingh
Music by - Hitesh Modak, Shashi-Khushi , A. R. Rahman
Language - Hindi
Friend तो बिना किसी spoiler के start करते है PM Narendra Modi Film की film review.
जब किसी एक इंसान के जीवन पर biopic film बनती है तो अक्सर audience ये expected करती है। की उस इंसान के जीवन की सारी सच्चाई (फिर वो बुराई हो या फिर अच्छाई ) दोनों को film में दिखाया जाना चाहिए, ना की केवल उसकी अच्छाई को बल्कि उनके जीवन की कड़वी सच्चाई को भी film में दिखाया जाये।
ज्यादा तर Biopic उन महान व्यक्ति के जीवन पर बनी है। जिनकी सफलताओ को लोग जानते है, लेकिन उनके जीवन के बारे में ज्यादा लोगो को Knowledge नही है। pm modi एक ऐसे व्यक्ति रहे है, जो जब गुजरात के cm रहे थे, तभी लोग उनको काफी ज्यादा मात्रा में उनकी fan following थी। और उसके बाद 2014 से जब से वो pm बने है, तब से लोगो ने उनके जीवन के एक एक पल की research कर डाला बचपन से लेकर अभी तक सभी कुछ जानकारी लोगो ने जुटाली।
ये एक commercial film है तो entertainment के नाम पर film maker धोड़ी बहुत तो story में changes करेंगे ही,
Pm modi के जीवन काल में कुछ ऐसे चीज़ों को नज़र अंदाज़ कर दिया गया है, जिससे की उनकी छवि खराब हो सकती थी। लेकिन इसके बावजूद उनके जीवन की बड़ी - बड़ी घटना को इस film में दिखाने का काम किया गया है। film में pm modi के जीवन में हुऐ कुछ दो - चार बड़ी - बड़ी घटना पर ज्यादा focus किया गया है,जैसे की गोदरा कांड, पटना में बम धमाके होने की सम्भावना etc.
तो बात करते है film की
Film की starting होती है, विपझ के एक Seen से जहाँ वो लोगो आपस में बात कर रहे थे, इस बार pm के लिए bjp से modi को नामांकन किया गया है। और फिर तुरंत ही film flashback में चली जाती है, जहाँ पर उनके बचपन के seens दिखाये जाते है, और यही से लेकर उनके pm बनने तक के सफर को film में दिखाया गया है।
पूरी film में ज्यादा तर Vivek Oberoi हिंदी में बात करते नज़र आते है, और कुछ एक जगह वह अपनी माँ के साथ गुजरती में बोलते नज़र आते है।
Film में उनकी छवि हिन्दू समर्थनों वाली जरूर है। लेकिन इसके बाद भी बाकि धर्मो को साथ में चलने की बात कहते है। गुजरात के दंगे वाली seens में भी हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मो को balance करके दिखाया गया है, film में दिखाया गया है pm modi हिन्दू के हीत में कार्य नही करते है। वो सारे धर्मो को लेकर विकास करना चाहते है।
(इस film को देखने का सब का अपना अपना अलग नजरिया होगा)
Acting, Casting, Editing - acting की बात करे तो इस बार vivek ने अपनी acting में कुछ काम अच्छा किया है, और कही कही over acting करते जरूर नज़र आये है। बाकी सब तो film की acting average थी।
कुछ एक seens में film मामूली सी महसूस होती, अब इसे किसी की कमी बताये गे direction की या acting की।इस film को बहुत कम time में बनाया गया है जिससे की यही समझे इतने time में इतना ही मिलेगा।
- if you like to give your opinion -
"Don't share spoiler"
0 Comments