Aladdin (Review)

aladdin movies Sony pictures
Aladdin

Hello friend तो आज Start करते है। Aladdin film review और आप सभी को ये पता है कि ये aladdin 90s के aladdin के 2d की remake है। और उस aladdin 2d के तीन पार्ट बने थे, पर हमारे india में aladdin के इसके tv series से पहचान मिली थी। जो सभी 90s के बच्चो को ये film याद होगी। और जंगल बुक के बाद aladdin के भी cartoon show भी आते थे, वो भी disnep channel पर।

Film के director ने film को पूरी तरह से बदल दिया है। वो भी अपनी सोच से बस film की कहानी में कोई खास changes नही कर सके। जो की फिल्म का week point है। फिल्म हिंदी में होने के बावजूद आप को ये फिल्म थोड़ा बोर करेगीं,और साथ ही में फिल्म की story भी कुछ हद तक ठीक ही है।
Film के Character के सबसे अच्छा roll है जो इस film की लीड एक्टर्स भी है जिनका नाम है Naomi Scott, और इस film में will shimith एक जिनि के Character में है,जो जिनि कम will smith ज्याद लगते है। Jafar का रोल कर रहे M. Kenzari का इतना ज्यादा दम नही है, यहाँ तक की film के लीड रोल एक्टर Mena Massoud का character भी ठीक ठाक लगा है।

फिल्म की स्टोरी बिल कुल वही है जो 90s की 2d film की कहानी थी।
बाकी CGI और VFX दोनों ही film में अच्छी तरह से use किया गया है, और film की हिंदी Dubbing भी अच्छी है सिवाये जिनि की हिंदी Dubbing
बाकि तो film बहुत ही अच्छी है



                                     "Don't share spoiler"