India most wanted (Review)

India most wanted
India most wanted


ये film एक real घटना पर आधारित है। जब 2013 में बिना किसी सपोर्ट के और बिना किसी हथियार के आतंकवादी को पकड़ा था।
Film में उस आतंकवादी का नाम नही बताया गया है, film का screenplay मिला जुला है। जो कही आपको film से connect करेगी और कुछ film से connection टूटता नज़र आता है, लेकिन फिर भी film को reality के करीब रखा गया है।

America के airport में ShahRukh khan से पूछ ताछ से realet करती है, और film को उसी angel से बनाने की कोशिश की गई है।
Film के Director Raj Kumar Gupta अपनी कहानी को present करते है जो कभी कभी Audience को दिक्कत देता है, कहानी जहाँ अपने Track से भटकी Audience अपना connection तोड़ देते है। फिल्म एक आतंकवादी को पकड़ने की कहानी है, और बहुत ही secret mission है जो किसी को भी पता नही रहता है।
फिल्म का काफी हिस्सा नेपाल में शूट हुआ है, जो की Audience को थोड़ा रहत देंगी, खूबसूरत location के साथ film देखने में अच्छा feel होता है।
Film making style में अब बदलाव आ चुका है, जरुरी नही एक कहानी सीधे तरीके से दिखाई जाये एक hero पैदा हुआ romance किया film के climax में विलेन के साथ fight की और फिर film का the end
Film को अब समझने के लिए अब audience को अपना दिमाग भी लगाना पड़ेगा अब कोई भी पुरानी कहानी को new में नही दिखाया जाता है। और इस film का भी climax कमजोर है जो audience को निराश करेगा।
Acting - Arjun kapoor की acting की बात करे तो उनका काम इस film में avrage था, उनके face expression की कमी दिखती है, अलग अलग सीन्स में उनके face expression में कुछ फर्क नही पड़ता है। face के expression एक actar के लिए film में बहुत जरुरी है, और arjun kapoor बाकि जगह वो ठीक लगे है।
Film में एक अच्छा thrill भी देखा जा सकता है, जहाँ अब आगे क्या होगा वाली filing आने लगती है। पहली बार बिहार और नेपाल को connect करके दिखाया जाता है।

बाकि सभी actor में अच्छा काम किया है।
Don't share spoiler