Article 15(Review)



Star Casting - Aayushman Khurrana, Isha Talwaar, Mohd Jishan, Manoj Pahwa, Kumud Mishra

Directed by - Anubhav Sinha


Story - Film की कहानी है, एक गाँव में तीन लड़कियों के गायब होने की जिसमें से दो लड़कियों को पेड़ पर लटके फाँसी लगाये देखा जाता है, और तीसरी लड़की को IPS Aayushman उसको ढूंढने में लग जाते है।।

Film Start होती है, एक देहाती गाने से जिसके तुरंत बाद Aayushman की film में entry होती है। Aayushman एक IPS Officer रहते है इस film में जो की विदेश से पढ़कर india आते है। जिनको यह के गाँव की परंम्परा से परिचित नही है।
Film start होते ही जाती वद का भेद भाव दिखाना शुरू हो जाता हैं। जब एक द्रश्य में Aayushman एक दुकान से पानी की बॉटल खरीदने की बात कहते है। तो इस पर एक Constable कहता है, sir ये एक नीच जात वाले की दुकान है, आप यहाँ से पानी कैसे खरीद के पी सकते है।

Film में Aayushman के साथ officers से बात करते है, की कौन है महंत जी फिर उसके बाद ये बात होती है।


Film में दलित लड़कियों का बलात्कार दिखाया गया है, जो real घटना से अलग है और साथ में ही film के मुज्रिम की भी जाती अलग है।


लेकिन film में जो दिखाया गया है वो तो सच है। जो कुछ अन्ध भक्तो को गलत लगेगा।

Film में दिखाया गया जो मुज्रिम है वो एक ब्राह्मण समाज का है, जिस के कारण हर तरफ film के बंद करने की मांग हो रही है। उन लोगो को ये नही पता की film के lead हीरो को भी ब्राह्मण दिखाया गया है, और इस पर कोई बात नही करेगा सिर्फ और सिर्फ मुज्रिम पर बात करेंगे क्योकि मुज्रिम ब्राह्मण है।

Director Anubhav Sinha एक कमल के director है जो इस तरह के topic पर film बनाते है जिन्होंने इससे पहले Mulk film बनाई थी, जो एक सहस का काम है।

Acting - Aayushman की acting का तो कोई जोड़ नही है, जो किसी भी film में जान डाल देते है, और साथ में ही Mohd Jishan, Manoj Pahwa, Kumud Mishra ये सभी ने भी कमाल की acting की है, ये सभी एक माझे हुऐ actors है।


Film का एक Dialogue है, सत्ता में आते ही मूर्ति पर मूर्ति बनाते है, और सत्ता से जाते ही दलित हो जाते है।

Film का message clear है, जो आपने अपने दिमाग में उच्च नीच का और भेद भाव का बटवारा क्र रखा है। उसका कोई फायदा नही है। सब से पहले एक अच्छा इंसान बन जाओ। हिन्दू, मुस्लिम बाद में बन जाना। अगर ज़िन्दगी को अच्छे से जिन है तो प्यार बाटो नफरत नही नफरत फैलाने के लिए एक ज़िन्दगी तो कम है।।


Don't share spoiler


The one who has used the movie poster in my blog is not mine. That's all T series