Love Aaj Kal 2 Movie (2020) | Release Date, Review, Cast & Crew

Love Aaj Kal 2 Movie Story

Earlier in Love Aaj Kal, Saif Ali Khan and Deepika did work which came in 2019, this film was also directed by Imtiaz Ali.
Love Aaj Kal 2 is a Hindi film starring Karthik Aryan and Sara Ali Khan in the lead roles. It is a play directed by Imtiaz Ali.

Love Aaj Kal 2 Movie Cast & Crew

Starring
Directed by
  • Imtiaz Ali
Produced by
  • Dinesh Vijan
  • Imtiaz Ali
  • Homi Adajania
Written by
  • Imtiaz Ali
Music by
  • Pritam
Cinematography
  • Anuj Rakesh Dhawan
Edited by
  • Hemanti Sarkar
Production Company
  • Maddock Films
  • Window Seat Films
  • Reliance Entertainment
  • Jio Studios
Distributed by
  • AA Films

Love Aaj Kal 2 Movie Release Date


Release date
  • 14 February 2020 (India)
Country
  • India

Love Aaj Kal 2 Movie Review

प्यार एक एहसास होता है। किसी के होने का जो आपसे प्यार करता है।

आज से करीब 11 साल पहले 2019 में एक फिल्म आई थी। Love Aaj Kal जिसमे Saif Ali Khan और Deepika Padukone ने साथ काम किया था जिसमे प्यार के असली मतलब को समझाने की कोशिश की गई थी।

अब फिर से इस फिल्म को Re-create किया गया है, जिसमे Kartik Aryan और Sara Ali Khan नज़र आने वाले है। जिसे Direct किया है Imtiyaz Ali ने।

Story :- Film की story में दो तरह का प्यार दिखाया गया है, जिसमे एक 1990 का है। जिसकी starting उदयपुर में होती है, और दूसरा वाला है, 2019 में जिसकी starting Delhi में होती है। एक ऐसा time phone के massage से नही दोस्तों के जरिये massage पहुचाते जाते है। चोरी - चोरी मिलके बाते होती है। एक ऐसा मासूम सा रिश्ता जो सभी रिश्तो से अलग होता है, जो सभी ने अपने बचपन में feel किया है। वही school college वाला प्यार सभी को पसंद आया है, और जो दूसरा वाला प्यार जो एक morden प्यार होता है। जिसकी परिभाषा ही अलग होती है, किसी के लिए career important होता है। तो किसी के लिए किताबी प्यार की तलाश कर रहा है। इस रिश्ते में feeling कम होती है, साथ में Confusion ज्यादा होती है। twist तो तब आता है, जब पुराने वाले और नये वाले प्यार का आमना सामना होता है।



Acting :- Acting की बात करे तो Sara Ali Khan की acting average है, जो इनकी बाकि फिल्मो से काफी कम है। और Karti Aryan की Acting की बात करे तो, वो अब एक अच्छे Actor बनते जाते नज़र आ रहे है।

बाकी film आप को देखनी चाहिए, और साथ में आप अपनी राय मुझे comment में बता सकते है।

Love Aaj Kal 2 Movie Song's