Marjaavaan Movie Review
Hello Friend तो start करते है, Movie review Marjaavaan
Star Casting :- Riteish Deshmukh, Sidharth Malhotra, Tara Sutaria, Rakul Preet Singh etc.
Movie की बात करेतो 80-90 के time का दौर जिसे मसाला movie का दौर कहाँ जाता है। जिसमे action, बदले की भावना और साथ में ही वॉयलेंस में उलझा प्यार, यह ज्यादा तर movie में देखने को मिलता था। इस तरह फार्मूला movie को सलामी देने के लिए Milap Zaveri ने marjaavaan movie बनाई हैं।
Story :- यह कहानी है, रघु की (Siddharth Malhotra) जो अन्ना (Nassar) का गुलाम है, क्योकि अन्ना ने उसे गटर से उठाकर पाल-पोसा था, अन्ना का बेटा विष्णु ( Ritesh Deshmukh ) रघु से जलता है। उसे लगता है कि उसके बौने कद के चलते उसका बाप उससे ज्यादा रघु से प्यार करता है, इस बीच रघु को बस्ती की एक लड़की जोया ( Tara Sutaria ) से प्यार हो जाता है, जो बोल नही सकती है, वही दूसरी ओर बार dancer आरजू ( Rakul Preet ) रघु से प्यार करती है, अपनी insecurity के चलते विष्णु रघु की दुनिया ख़त्म करना चाहता है, नफरत की यह आग आगे चलकर क्या गुल खिलाती है।
Direction :- भले ही पहले movie एक जैसी बनती थी, पर उनमें कहानी का फ्लो टूटता नही था। यही सबसे बड़ी कमी है, movie Marjaavaan की Interval के बाद सीन्स में मेल-जोल नज़र नही आता movie की कहानी टुकड़ो में आगे बढ़ती है, और उबाऊ होने लगती है।
Acting :- Siddhant Malhotra में एक अलग सी acting है, जो उनको एक superstar बना सकती है, उनको एक अच्छी और एक important movie चाहिए। उन्हें जिस दिन एक सही movie मिल जाये उनको कोई भी superstar बनाने से नही रोक सकता है, वही Nassar( अन्ना ) के character में कमाल करते है, Ritesh Deshmukh ने काफी अच्छी मेहनत किया है, इस movie में जो आप को movie में साफ नज़र आती है। Tara Sutaria और Rakul Preet Singh की भी acting ठीक-ठाक थी
आप को movie review कैसा लगा comment करके जरूर बताये।
"Dont Share Spoiler"
0 Comments