Milan Talkies(review)
Milan Talkies(review)


हाँ तो friend film review करते है, milan talkies

Staring:- Ali Fazal, Shraddha Srinath, Ashutosh Rana, or Sanjay Mishra etc.


पिछले कुछ सालों से bollywood में कहानी की मुख्य part दिल्ली मुम्बई से निकल कर U.P में जा पहुँची है। आज कल ज्यादा तर movie में U.P की कहानी दिखाई गई है, फिर वो चाहे love story हो या फिर underworld हो या फिर कोई film डाकुओ वाली film हो। director Tigmanshu Dhulia की milan talkies भी इस तरह की film है।

Story:- film में lead rol में है, ali fazal जो की एक बड़ा director बनने का सपना देखता है, और साथ में ही उस सपने को पूरा करने के लिए एक local movie भी बनाता है, और इसके साथ-साथ में student को exam में नक़ल भी कराता है। जिससे की वो अपने सपने को पूरा कर सके।

Screenplay:- film के first half में सब कुछ है, सिर्फ action को छोड़कर अच्छे अच्छे song's, dialogue, emotional etc. और second halfइ film lite mode से हटकर serious हो जाती है, और अपने track से कुछ हटते नज़र आती है।

Acting:- mirzapur से ali fazal की fan following में इज़ाफ़ा हुआ है, और साथ में इनकी acting भी दम दर भी है। Shraddha Srinath की भी acting अच्छी है, bollywood में ये उनकी first film है। Ashutosh Rana, or Sanjay Mishra इन दोनों की acting में किसी को भी सक करने की जरूरत नही है, ये दोनों actor अपनी acting का 100% देते है।

बाकी आप को ये film जरूर देखना चाहिए। ये एक perfect entertaining film है।


"Don't share spoiler"