Gully Boy (REVIEW)
![]() |
| Gully Boy |
Directed by - Zoya Akhtar.
Produced by - Ritesh Sidhwani, Zoya Akhtar, Farhan Akhtar, Nas.
Written by - Vijay Maurya(Dialogue)
Screenplay by - Zoya Akhtar, Reema Kagti
Star Casting - Ranveer Singh, Alia Bhatt
Edited by - Nitin Baid
Production company - Excel Entertainment.
Release date - 14 February 2019 (India)
Country - India
Language - Hindi
Budgets - ₹40 crore
Hello !
Friend तो बिना किसी spoiler के start करते हैं।
Friend तो बिना किसी spoiler के start करते हैं।
Gully Boy की कहानी है Slum में रहने वाले एक महत्वकांझी लड़के मुराद की जिसके कुछ सपने है जो किसी भी किमत में पूरा करना चाहता है, सपना है एक Rapper बनने का जो आज के time में सभी बच्चे और Youngsters का भी सपना है। कुछ इसे Professional करना चाहते हैं तो कुछ सौक के तौर पर करना चाहते है।
ये film एक musical film है जो अभी तक Bollywood में नही बनी है। Rap पर कोई भी director ने अभी तक कोई भी film नही बनाई है।
ये film एक musical film है जो अभी तक Bollywood में नही बनी है। Rap पर कोई भी director ने अभी तक कोई भी film नही बनाई है।
तो बात करते है film की
मुराद के सपने बड़े है लेकिन Resources कम है,
ज्यादा तर Indian family की तरह इस film में एक Father है। जो अपने बेटे के इस तरह के सपने को पूरा करने में कुछ खास Interest नही रखता है, और उसकी एक Girl Friend भी है जो उसको जीजान से प्यार करती है, और साथ ही उसका हौसला बढ़ाती है।
Zoya Akhtar का Direction अच्छा है, और film का screenplay भी काफी अच्छा है, और साथ ही कुछ अच्छे Dialogue का Suport मिलता है।
Story बहुत ही Comman है इस तरह की story आप ने पहले भी कई film में देख चुके है, लेकिन सिर्फ फर्क इतना है कि यहाँ पर Rapper बनना चाहता है, और बाकी film में criketar या singer बनना चाहता है।
इस film का Direction और Screenplay इस film को सभी film से Different बनाता है।
एक Director अगर Audience को अपनी film अपने नज़रिये से समझाने में कामयाब हो जाते है तो Director का Direction Best है।
Ranveer Singh की लाजवाब acting इस film में देखी जा सकती है, जिस तरह से वह अपने काम के प्रति Passionate है, वो उनके इस Character में feel किया जा सकता है।
Aliya Bhat की acting की बात करेतो वो हर बार अपने Character को काफी गंभीरता के साथ निभाती है, उनका अच्छा काम इस film में नज़र आता है। एक चुलबुली और दबंग Character के लिऐ film आप सभी को जरूर पसंद आएगी।
आप लोगो को ये Film Review अच्छा लगा तो अपने friend लोगो को जरूर Share करे।
"Don't share spoiler"


0 Comments