Luka Chuppi (Review)![]() |
Luka Chuppi |
Directed by - Laxman Utekar
Produced by - Dinesh Vijan
Written by - Rohan Shankar
Star Casting - Kartik Aaryan, Kriti Sanon
Music by - Tanishk Bagchi, White Noise, Abhijit Vaghani
Edited by - Manish Pradhan
Distributed by - AA Films, Jio Studios
Release date - 1 March 2019
Running time - 126 minutes
Country - India
Language - Hindi
Budget - ₹25 crore
Hello !
Friend तो बिना किसी spoiler के start करते हैं
तो start करते है। film review of luck chuppi film based है मथुरा में जहाँ पर एक local tv channel reporter Guddu (Kartik) जिसको प्यार हो जाता है, Rashmi (Kirti) से जो की वह के एक local Political की बेटी है, film में एक twist ये भी है। जब Guddu Rashmi को propose करता है, शादी के लिए तो Rashmi उसे अपनी इच्छा बताती है, की मैं पहले Living Relationship में रहना चाहती है। film का एक Comedy Zone में रखा गया है, लेकिन ये एक Political मुद्दे पर भी ये film फिट हो सकती हैं।
ये एक fully entertaining film है, लेकिन इस story के जरिये filmmaker अपनी राय को Audience तक पहुचाने के काम करते भी नज़र आते है, ये अपनी बात इतने funny तरीके से दिखाते हैं की audience हँसते-हँसते समझ जाती है, और यह बात भी की Living सही है या गलत है।
ये एक fully entertaining film है, लेकिन इस story के जरिये filmmaker अपनी राय को Audience तक पहुचाने के काम करते भी नज़र आते है, ये अपनी बात इतने funny तरीके से दिखाते हैं की audience हँसते-हँसते समझ जाती है, और यह बात भी की Living सही है या गलत है।
Film का screenplay बहुत ही अच्छा है, एक दो जगह को छोड़ कर film की कहानी कही भी slow नही होती है, film में fun create करने के लिए पुराने bollywood song's को background में use किया गया है, बाकी 60's के एक दो song's भी और है जो आप background में use हुए हैं।
Acting - kartik की acting तो अच्छी है, और उनके एक साँस में लंम्बे-लंम्बे Dialogue बोलने वाला talent भी इस film में देख सकते है, उनका काम film में अच्छा है।
kirti इस फिल्म में काफी ख़ूबसूरत लगी है, जो अपने इस character में best किया है, Comedy का part Pankaj Tripathi को मिला है जिसे उन्होंने अच्छे से निभाया है, Aparshakti Khurana ने भी सभी film से अच्छा काम किया है, उनके पास भी अच्छे-अच्छे dialogue और Comedy seence भी है।
छोटे शहर की ये love story आप को impress जरूर करे गई।
"Don't share spoiler"
0 Comments