Why Cheat India (REVIEW)
Why Cheat India |
Directed by - Soumik Sen.
Produced by - Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Tanuj Garg, Atul Kasbekar, Parveen Hashmi.
Written by - Soumik Sen.
Star Casting - Emraan Hashmi, Shreya Dhanwanthary.
Edited by - Dipika Kalra.
Production company - T-Series Films, Ellipsis Entertainment, Emraan Hashmi Films Production.
Release date - 18 January 2019
Running time - 121 minutes
Country - India
Language - Hindi
Budget - 20 crore.
Ye kahani hai हमारे देश की जहाँ exam में कैसे cheating होती हैं वही इस film में दिखने की कोशिस की गई है.
इस film में दिखाया गाया है कि आज के इस जीवन में कैसे किसी दूसरे की जगह कोइ और exam देता है.
Education के सौदागर देश भर में फैले हुए हैं।
आये दिन आप लोग newspaper में exam papers leak की news सुनते रहते होंगे। ये सब कैसे होता है यही इस film में दिखाया गया है और यह इस film का centar point भी है।
काफी लम्बे time के बाद emraan hashmi को दिखाया गया है।
इस बार वह एक descent fraud character में नज़र आएंगे ये film late 90s की है जो U.P के jaunpur की है या नही ये तो पता नही।
इस film में दुखाया गया है किस तरह पैसे देकर medical and engineering की sheet दिलाई जाती है ये सब कुछ real में भी होता है।
Film start होती है satendra से जो की एक brilliant student होता है। जिसके ऊपर engineering का entrance clear करने का दबाव रहता है। और ये दबाव उसके papa का है जो india में ज्यादा तर होता है। सवाल ये है कि बच्चे पर दबाव कितना बनाया जाये की वह आत्महत्या करने की नोबत न आये जैसे की आप newspaper में अक्शर पड़ते ही होंगे film भी एक समाज का आइना होती है। जिससे की सभी को एक सिख मिले। life में आगे बढ़ने का कोई sort cut नही होता है।
इस film में ये भी दिखाया गया है कि bright student कैसे इस दलदल में उतर जाते है।
और वो इस खुश और satisfied भी नज़र आते है।
"Don't share spoiler"
बाकी film आप अपने नज़दीकी theater में देख सकते हैं।
0 Comments